शिक्षा, सेवा और समाज upliftment के लिए समर्पित संस्था
अक्षरदान सेवा सोशल फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है जो शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है। हम “अक्षरदान” के माध्यम से ज्ञान का दान, “सेवा” के माध्यम से मानवता का सम्मान और “सोशल फाउंडेशन” के रूप में सामूहिक विकास का संकल्प लिए आगे बढ़ रहे हैं।
हमारा उद्देश्य
- गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना।
- महिलाओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण देना।
- स्वच्छता, पौधरोपण और स्वास्थ्य जैसे अभियानों में जनभागीदारी बढ़ाना।
Mission • Vision • History
हमारा मिशन (Our Mission)
समाज के प्रत्येक वर्ग तक शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान पहुँचाना — यही हमारा मिशन है। हम एक ऐसे भारत का निर्माण चाहते हैं जहाँ कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे और कोई भी परिवार भुखमरी या असमानता से पीड़ित न हो।
- Education for All – गाँव-गाँव में ज्ञान का प्रसार।
- Women Empowerment – आत्मनिर्भरता और नेतृत्व को बढ़ावा।
- Health & Hygiene – स्वच्छ जीवन, स्वस्थ समाज।
हमारा विज़न (Our Vision)
एक ऐसा समाज जहाँ हर व्यक्ति शिक्षित, आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से संवेदनशील हो। हम सामूहिक प्रयासों से भारत को “शिक्षा-समृद्ध और सेवा-प्रधान” राष्ट्र बनाने का सपना देखते हैं।
- समान अवसर और समान अधिकार का वातावरण बनाना।
- युवा पीढ़ी में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जगाना।
- हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाना।
हमारी यात्रा (Our History)
“अक्षरदान सेवा सोशल फाउंडेशन” की शुरुआत वर्ष 2021 में कुछ शिक्षकों और युवाओं द्वारा एक छोटे से शिक्षण कार्यक्रम से हुई। आज यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संस्था ने अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री, गरीब परिवारों को राहत सामग्री तथा वृक्षारोपण अभियानों से जोड़ा है।